IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख और जगह सामने आ गई है. नीलामी की प्रक्रिया 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में करवाई जाएगी. नीलामी में दुनिया के 1,500 से भी अधिक खिलाड़ी दावेदारी पेश करने वाले हैं. इस बीच जिन विदेशी खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनकी संख्या भी हैरान कर देने वाली है. ऑक्शन में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से लेकर इटली का भी खिलाड़ी दावेदारी पेश करने वाला है.
#ipl2025megaauction #megaauction #ipl2025 #iplretentionlist #iplmegaauction #cricket #sportsnews #iplnews #iplupdate #iplmegaauctionplace #saudiarabia
~PR.300~ED.107~HT.334~